बिहार में 24 घंटे में 98 कोरोना मरीजों की मौत, एक दिन में संक्रमण के 5154 मामले आये सामने
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 22 2021 8:37AM
बिहार में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत हो गई है।आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5154 मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6.81 लाख हो गयी है।
पटना।बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 98 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 4339पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: कभी भी चक्रवाती तूफान में बदल सकता है यास, ओडिशा ने कई जिलों को किया अलर्ट
आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5154 मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6.81 लाख हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 6.17 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 49,311 मरीज़ उपचाराधीन हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़