Bihar: स्कूलों में छुट्टियां घटाने पर CM Nitish ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बच्चों को शिक्षित करने में क्या गलत है

nitish
ANI
अंकित सिंह । Sep 2 2023 3:01PM

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का समर्थन कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोटे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रेशखर केके पाठक से नाराजगी दिखा चुके हैं। सीएम ने कहा कि कोई अधिकारी अगर बच्चे की पढ़ाई के कुछ बेहतर करते हैं तो यह तो अच्छी बात है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में स्कूलों की छुट्टियां कम करने के अपनी सरकार के फैसले पर विवाद के सवाल पर जवाब दिया। मंगलवार को, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य संचालित स्कूलों के लिए एक नया अवकाश कैलेंडर प्रकाशित किया, जिसमें कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाने के लिए दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियों में कटौती कर दिया गया है। नए कैलेंडर में सितंबर और दिसंबर के बीच त्योहारी छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: 'बहुत घबराहट में है केंद्र सरकार', CM Nitish बोले- मुझे शक है कि ये पहले चुनाव करा देंगे

बिहार के मुख्यमंत्री ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बच्चों को शिक्षित करने में क्या बुराई है?... हम चाहते हैं कि बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा मिले।" इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का समर्थन कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोटे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रेशखर केके पाठक से नाराजगी दिखा चुके हैं। सीएम ने कहा कि कोई अधिकारी अगर बच्चे की पढ़ाई के कुछ बेहतर करते हैं तो यह तो अच्छी बात है। काम तो वह अच्छा करते हैं। हालांकि, दूसरी ओर लगातार सरकार के इस कदम को लेकर भाजपा सवाल खड़े कर रही है। भाजपा इसे हिन्दू विरोधी कदम बता रही है। 

इसे भी पढ़ें: INDIA Meeting: नीतीश बोले- जो केंद्र में हैं, वह पक्का जाएंगे, केजरीवाल का आरोप- मोदी सरकार सबसे भ्रष्ट और अहंकारी

राज्य भर में एकरूपता लाने के प्रयास में, सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को शिक्षा विभाग से अनुमति लेकर अतिरिक्त छुट्टियों की घोषणा करने के लिए कहा। कैलेंडर के अनुसार, 31 अगस्त को रक्षा बंधन को "प्रतिबंधित" या वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था, जबकि दुर्गा पूजा के लिए छुट्टियां पहले के छह दिनों से घटाकर तीन दिन कर दी गई हैं और दिवाली और चित्रगुप्त पूजा के लिए केवल एक-एक दिन और छठ पूजा के लिए दो दिन की छुट्टी दी जाएगी। इससे पहले, अधिसूचना के अनुसार, स्कूलों में दिवाली से छठ पूजा तक नौ दिनों की छुट्टी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़