बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Nitish Kumar
ANI

एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में 3,300 से अधिक लोग ‘जेपी सेनानी’ पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं, जो 50 साल पहले नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलन में भाग लेने वालों को सम्मानित करने के लिए शुरू की गई थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी के नाम से मशहूर समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती पर राज्य की राजधानी पटना में उन्हें श्रदांजलि दी।

मुख्यमंत्री शहर के कदम कुआं इलाके में प्रभा-जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय भी पहुंचे। जयप्रकाश नारायण और उनकी पत्नी प्रभावती के नाम पर संयुक्त रूप से स्थापित यह संग्रहालय दोनों के जीवन और समयकाल का संग्रह है।

एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में 3,300 से अधिक लोग ‘जेपी सेनानी’ पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं, जो 50 साल पहले नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलन में भाग लेने वालों को सम्मानित करने के लिए शुरू की गई थी।

साल 2009 में कुमार ने यह योजना शुरू की थी। 1974 के आंदोलन से आज के दौर के कई राजनीतिक नेता निकले, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़