'...ऐसा कोई नहीं जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं', बिहार के मंत्री का बयान

sudhakar singh
ANI
अंकित सिंह । Sep 13 2022 12:54PM

मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। सुधाकर सिंह ने भरे मंच से यह भी कहा कि सरकार वही पुरानी है और इसके चलते भी पुराने हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारे विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता है। सब चोरी करते हैं।

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कृषि मंत्री ने दावा किया है कि उनके कृषि विभाग में कई लोग चोर हैं। इतना ही नहीं, कृषि मंत्री ने तो खुद को उन चोरों का सरदार भी करार दिया। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह चावल गबन को लेकर विवादों में आ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके ऊपर भी कई और सरदार मौजूद हैं। हालांकि, मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। सुधाकर सिंह ने भरे मंच से यह भी कहा कि सरकार वही पुरानी है और इसके चलते भी पुराने हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारे विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता है। सब चोरी करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं.. सरकार नई तो बन गई है लेकिन ये सरकार है वही पुरानी और इसके चाल चलन भी पुराने हैं। इसके साथ ही सुधाकर सिंह ने कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए, अगर ऐसे करते रखिएगा तो हमको भी याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं। अगर आप लोग ऐसा नहीं करेंगे तो मुझे यह लगेगा कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि अगर कैबिनेट की बैठक में मैं अकेला बोलता हूं तो सबको लगेगा कि यह हमारी समस्या है। लेकिन अगर हर कोई बोलेगा तो ऊपर में जो लोग बैठे हैं, वह भी हमारी बात सुनेंगे। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश को लगा एक और बड़ा झटका, मणिपुर के बाद अब इस राज्य में JDU के 15 पंचायत सदस्य भाजपा में हुए शामिल

जब मामला बड़ा हुआ तो इसके बाद भी उनका बयान सामने आ गया है। सुधाकर सिंह ने कहा कि मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है। इसके साथ ही सुधाकर सिंह ने कैबिनेट में मंत्री जमा खान पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां से पहले भी मंत्री रह चुके हैं। लेकिन लोगों की हालत नहीं बदली इसीलिए मुझे भी मंत्री बनाया गया है। दो-दो लोग के मंत्री रहने के बावजूद भी अगर जनता की स्थिति नहीं बदलती है तो मेरे मंत्री बनने का कोई फायदा नहीं है। इतना ही नहीं, जिले के अधिकारियों पर भी कृषि मंत्री जमकर बरसे। उन्होंने सभी को भ्रष्ट अधिकारी बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़