महाराष्ट्र की राजनीति में हुआ बड़ा उलट फेर, इस नेता ने किया राजनीति छोड़ने का एलान

nitesh rane
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । Oct 24 2023 3:26PM

निलेश राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे हैं जो अब सक्रिय राजनीति से दूर हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने पोस्ट किया कि मैं सक्रिय राजनीति से स्थायी तौर से अलग हो रहा हूं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायक निलेश रानी ने दशहरे के मौके पर बड़ा ऐलान किया है जिससे उनके समर्थक काफी हैरान रह गए हैं। भाजपा नेता नितेश राणे ने सक्रिय राजनीति से दूर होने का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर दी है। 

बता दें कि निलेश राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे हैं जो अब सक्रिय राजनीति से दूर हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने पोस्ट किया कि मैं सक्रिय राजनीति से स्थायी तौर से अलग हो रहा हूं। अब बिना किसी अन्य कारण के राजनीति में कोई रुचि नहीं है। मैं सभी का आभारी हूं, जिन्होंने बीते 20 वर्षों में इतना प्यार दिया है। वो तब भी मेरे साथ थे जब कोई कारण नहीं था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भाजपा में इतना अधिक प्यार मिला है। भाजपा जैसे महान संगठन में काम करने का भी मुझे मौका मिला।

उन्होंने लिखा कि मैं छोटा आदमी हूं मगर मैंने राजनीति में काफी कुछ सीखा है। कुछ साथी हमेशा के लिए परिवार बन गए है। मैं जीवन में हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। मुझे अब चुनाव लड़ने आदि में कोई दिलचस्पी नहीं है। जो आलोचक हैं वो आलोचना ही करेंगे मगर मुझे अपना समय बर्बाद करना पसंद नहीं है। अनजाने में कुछ लोगों को ठेस पहुंची हो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मेरी शुभकामनाएं। जय महाराष्ट्र।

बता दें कि नीलेश राणे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे के बेटे है। उनके भाई, नितेश राणे महाराष्ट्र विधानसभा में कंकावली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक है। लोकसभा सदस्य के रूप में नारायण राणे ने गृह मामलों की समिति और नियम समिति में सेवाएं दी गई है। बता दें कि 16वीं लोकसभा सीट के लिए उस निर्वाचन क्षेत्र सेचुनाव लड़ा हूं। शिवसेना के उम्मीदवार विनायक राउत से हार गए थे। वर्ष 2019 से वो भाजपा के सदस्य है। वर्ष 2009 से 2017 तक वो कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़