आर्मी चीफ बिपिन रावत का बड़ा बयान, 10 आतंकियों के साथ पाक सैनिक भी मारे गए

big-statement-of-army-chief-bipin-rawat-pak-terrorists-were-also-killed-along-with-10-terrorists
अभिनय आकाश । Oct 20 2019 6:20PM

नरल रावत ने कहा कि अथमुकम, जूरा और कुंदलशाही में आतंकी कैंप को हमने तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में 10 आतंकी भी मारे गए हैं।

पीओके में भारतीय सेना द्वारा बड़ी कार्रवाई के बारे में सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि 3 आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह कर दिए गए और चौथे को भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि सेना कि कार्रवाई में 6-10 पाकिसातनी सैनिकों के मारे जाने की बात भी आर्मी चीफ ने कही है। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से राज्य में शांति और सद्भाव में खलल डालने के लिए सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लगातार इनपुट मिल रहे हैं। धीरे-धीरे घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन जाहिर है कि पाक और पीओके में कुछ ऐसे आतंकी और एजेंसियां ​​हैं, जो लगातार सक्रिय होकर घुसपैठ की फिराक में थे। पिछले 1 महीने से विभिन्न क्षेत्रों से आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयासों की जानकारी हमारे पास थी। कल शाम को तंगधार में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश की गई, हमने जवाबी कार्रवाई की, पाक ने हमारे पोस्ट पर हमला किया जिसमें कुछ नुकसान हुआ। लेकिन इससे पहले कि वे घुसपैठ की कोशिश कर पाते हमने उनके आतंकी शिविर को निशाना बनाया। जनरल रावत ने कहा कि अथमुकम, जूरा और कुंदलशाही में आतंकी कैंप को हमने तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में 10 आतंकी भी मारे गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़