Breaking : सुप्रीम कोर्ट से Partha Chatterjee को बड़ी राहत, बंगाल कैश-फॉर-स्कूल जॉब घोटाले मामसे में मिली जमानत

Partha Chatterjee
ANI
रेनू तिवारी । Dec 13 2024 11:29AM

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को राज्य में कैश-फॉर-स्कूल जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि निचली अदालत को 31 दिसंबर को पार्थ चटर्जी के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को राज्य में कैश-फॉर-स्कूल जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि निचली अदालत को 31 दिसंबर को पार्थ चटर्जी के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Manohar Parrikar Birth Anniversary: मिस्टर क्लीन के नाम से जाने जाते थे पूर्व CM मनोहर पर्रिकर, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पिछली सुनवाई के दौरान पार्थ चटर्जी की ओर से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि पूर्व मंत्री पिछले दो साल और दो महीने से जेल में हैं और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: NRC के लिए नहीं किया है आवेदन तो Assam में नहीं बन पायेगा Aadhar Card

इस साल अप्रैल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में चटर्जी को जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चटर्जी को 1 फरवरी, 2025 को रिहा किया जाएगा। अगर आरोप तय करने और गवाहों की जांच पहले हो जाती है, तो उन्हें इसके तुरंत बाद भी रिहा किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें विधानसभा का सदस्य होने के अलावा किसी भी सार्वजनिक पद पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़