Pankaja Munde को लेकर बड़ी खबर, क्या बदल जाएगी बीड की राजनीतिक तस्वीर?

Pankaja Munde
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 11 2024 6:03PM

इस बार के चुनाव में प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा को मौका दिया जाएगा। ऐसा संकेत खुद पंकजा मुंडे भी अपने भाषण में दे रही हैं।

लोकसभा चुनाव की तेज बयार चल रही है। सीट बंटवारे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर खींचतान चल रही है। महायुति सरकार में कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काटा जा सकता है। अब यह लगभग तय है कि कुछ नये चेहरों को मौका मिलेगा। सीट आवंटन सूची की घोषणा होने पर ही सभी का ध्यान इस ओर जाना शुरू हो गया है। इसी तरह अब बीड में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार के चुनाव में प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा को मौका दिया जाएगा। ऐसा संकेत खुद पंकजा मुंडे भी अपने भाषण में दे रही हैं।

यही समीकरण है कि बीड की राजनीति मुंडे परिवार के बिना पूरी नहीं हो सकती। इसलिए कोई भी राजनीतिक दल मुंडे परिवार से बच नहीं सकता। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे हार गई थीं। इसलिए पिछले 5 सालों से वह बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही हैं। लेकिन अब पंकजा मुंडे को केंद्र सरकार में बुलाए जाने की संभावना है।

पंकजा या प्रीतम मुंडे?

बीड लोकसभा क्षेत्र से पंकजा मुंडे को मौका दिए जाने की संभावना है। बीजेपी में नियमित मौजूदा सांसदों द्वारा दोबारा मौका देने की दर कम है इसीलिए सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रीतम की जगह पंकजा को लोकसभा टिकट दिए जाने की संभावना है। अगर पंकजा मुंडे को बीड से सीट दी जाती है तो यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वहां शिवसेना ठाकरे गुट या शरद पवार गुट से कौन सा उम्मीदवार खड़ा होगा. लेकिन, अगर पंकजा मुंडे चुनाव में खड़ी होती हैं, तो अनुमान है कि वह पिछले 5 साल की कठिनाइयों की भरपाई कर लेंगी।

मुझे पांच वर्ष का वनवास मिला, अब दोबारा वनवास नहीं चाहिए

दिलचस्प बात यह है कि मैं 20 साल से राजनीति में हूं, अच्छा हुआ कि मुझे मौका नहीं मिला। मैंने संघर्ष देखा। ये महाराष्ट्र फुले, शाहू, अंबेडकर का है। आपके समर्पण से मेरा हृदय भारी है। मुझे नहीं पता कि मेरी किस्मत में क्या लिखा है। मेरे जितना कष्ट किसी ने नहीं सहा। मैंने परिक्रमा यात्रा निकाली, लोगों ने जेसीबी से मुझ पर फूल बरसाए। मेरे कंधे में दर्द होता है। मैंने दो महीने तक दर्द से बचने के लिए इंजेक्शन लिया है। दो महीने बाद घर बैठोगे तो भी चलेगा। मुझे पाँच वर्ष के लिए निर्वासित कर दिया गया। फिर कोई वनवास नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़