बिहार में दर्दनाक हादसा, गंगा नदी में गिरी सवारियों से भरी जीप, 10 लोगों की मौत
पटना के दानापुर में गंगा नदी में एक यात्री वाहन गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ जब पीपा पुल के जरिए कम से कम 25 लोगों को ले जा रहा एक यात्री वाहन नदी पर जा रहा था।
पटना के दानापुर में गंगा नदी में एक यात्री वाहन गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ जब पीपा पुल के जरिए कम से कम 25 लोगों को ले जा रहा एक यात्री वाहन नदी पर जा रहा था। वाहन कथित तौर पर संतुलन खो बैठा और नदी में गिर गया। इनपुट के अनुसार, यात्री तिलक समारोह से वापस आ रहे थे। साइट पर मौजूद बचावकर्मियों ने नदी से आठ शव बरामद किए। लापता की तलाश अभी भी जारी है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा टला, सुरक्षाबलों ने पुलवामा में नष्ट की आईईडी
मृतकों की पहचान रमाकांत सिंह (75), गीता देवी (60), अरविंद सिंह (50), सरोज देवी (65), अनुराधा देवी (75) और आशीष (8) के रूप में हुई है। 12 और 14 वर्ष की आयु के दो अन्य बच्चों के शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
Bihar: A jeep, carrying at least 15 passengers, fell into river Ganga at Peepapul in Patna today; at least 10 people missing. Search operation for the missing peole is underway. pic.twitter.com/wObcjXFYQM
— ANI (@ANI) April 23, 2021
अन्य न्यूज़