गुजरात पुलिस का बड़ा एक्शन, इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादी गिरफ्तार

Gujarat
Creative Common
अभिनय आकाश । May 20 2024 3:31PM

अप्रैल में गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 602 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम प्रतिबंधित दवाएं जब्त की थीं। इससे पहले, एनसीबी ने गुजरात और राजस्थान में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन, जिसे 'म्याऊं म्याऊं' के नाम से जाना जाता है, का निर्माण करने वाली तीन प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया था और मामले के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

गुजरात पुलिस ने सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक हैं। वे पहले चेन्नई पहुंचे और बाद में अहमदाबाद पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि वे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पाकिस्तानी आकाओं के संदेश का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले कि आतंकियों को हथियार मिल पाते, गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के डीजीपी शाम 4 बजे गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: पुलिस ने प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर हमले की योजना बना रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

इससे पहले अप्रैल में गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 602 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम प्रतिबंधित दवाएं जब्त की थीं। इससे पहले, एनसीबी ने गुजरात और राजस्थान में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन, जिसे 'म्याऊं म्याऊं' के नाम से जाना जाता है, का निर्माण करने वाली तीन प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया था और मामले के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़