अग्निपथ योजना: भूपेश बघेल का सवाल- क्या सैनिक भर्ती करने के लिए सरकार के पास नहीं हैं पैसे?

bhupesh baghel
ANI
अंकित सिंह । Jun 19 2022 3:51PM

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पूरा देश जल रहा है, युवा आक्रोशित हैं और सड़कों पर हैं। तो ऐसे में भारत सरकार को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि सेना में युवाओं को ठेके पर रखने का क्या औचित्य है?

अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ठेके पर सैनिकों की भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सेना का लोहा माना जाता है और उस सेना में भी सरकार भर्ती नहीं कर रही है बल्कि 4 साल के ठेके पर युवाओं को रख रही है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या सैनिक भर्ती करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं?

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ स्कीम: रक्षा राज्य मंत्री का बयान, हमारे युवाओं को मिल रहा स्वर्णिम भविष्य बनाने का मौका

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पूरा देश जल रहा है, युवा आक्रोशित हैं और सड़कों पर हैं। तो ऐसे में भारत सरकार को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि सेना में युवाओं को ठेके पर रखने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों की सेना में भर्ती होती है उन्हें पहले 1 साल तक ट्रेनिंग दी जाती है उसे घटा कर 6 महीने कर रहे हैं, जो 20 साल नौकरी करते थे उसे घटा कर 3.5 साल कर दिया, तो क्या भारत सरकार के पास सैनिकों को देने के लिए पैंसे नहीं हैं?

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट बोले- अग्निपथ योजना से युवा आहत, सरकार कृषि कानून जैसी स्थिति से बचने के लिए इसे वापस ले

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि पूरे देश के नौजवानों में अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश है। PM और गृहमंत्री को समझना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया था कि बिना चर्चा किए जल्दबाजी में ये फैसला लिया गया जिसे सभी ने अस्वीकार कर दिया। सरकार इस पर चर्चा कर इस योजना को तुरंत वापस ले। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने युवाओं से कहा था कि आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है। हम सत्याग्रह पर बैठे हैं अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़