भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin को इस सप्ताह WHO से मिल सकती है मंजूरी

covaxin
अंकित सिंह । Sep 13 2021 4:43PM

भारत में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहला है भारत बायोटेक कि कोवैक्सीन, दूसरा सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और तीसरी रूस की स्पुतनिक V।

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका के बीच सतर्कता बरती जा रही है। इन सबके बीच भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत में निर्मित भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन की इजाजत मिल सकती है। यह खबर न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई है। एएनआई ने अपने ट्वीट में बताया कि भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को इस हफ्ते WHO की इजाजत मिल सकती है।

आपको बता दें कि भारत में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहला है भारत बायोटेक कि कोवैक्सीन, दूसरा सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और तीसरी रूस की स्पुतनिक V। इससे पहले डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने जुलाई में बताया था कि तकनीकी विशेषज्ञ समिति डोजियर की समीक्षा कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़