विनेश फोगाट के गांव पहुंचे भगवंत मान, परिवार से की मुलाकात, पूछा- क्या छुट्टियां मनाने गए हैं कोच और फिजियोथेरेपिस्ट

Bhagwant Mann
ANI
अंकित सिंह । Aug 7 2024 3:49PM

मान ने आगे सवाल किया कि क्या उन्होंने (केंद्र ने) उस समय किसी की जवाबदेही तय की जब हमारी महिला पहलवान अपने पदक नदी में विसर्जित करने गईं थीं। उन्होंने कहा कि मैं इस राजनीति से जोड़ना नहीं चाहता। लेकिन कृपया मुझे बताएं कि क्या भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य वहां छुट्टियां मनाने गए हैं?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की। सीएम मान ने इस दौरान कहा कि ऐसी गलतियां इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं। कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को लाखों में भुगतान किया जाता है। क्या वे वहां छुट्टियां मनाने गए हैं? उन्होंने आगे कहा कि उनका वजन जांचना उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट का काम था। अब फैसला आ गया है। यह अन्याय रोका जाना चाहिए था। 

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की आयोग्यता पर खेल मंत्री ने UWW के समक्ष जताया विरोध, जानें क्या कहा?

मान ने आगे सवाल किया कि क्या उन्होंने (केंद्र ने) उस समय किसी की जवाबदेही तय की जब हमारी महिला पहलवान अपने पदक नदी में विसर्जित करने गईं थीं। उन्होंने कहा कि मैं इस राजनीति से जोड़ना नहीं चाहता। लेकिन कृपया मुझे बताएं कि क्या भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य वहां छुट्टियां मनाने गए हैं? उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बार भी इस पर आपत्ति नहीं जताई। जब वह (विनेश फगाट) फाइनल में पहुंचीं तो (पीएम मोदी की ओर से) कोई ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन जब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया तो एक ट्वीट पोस्ट किया गया। 

इन सब के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है। संजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि यह हमारे देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी अच्छी कुश्ती लड़ने और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद भी उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारत सरकार ने विनेश फोगाट को उनका कोच, पोषण विशेषज्ञ और फिजियो उपलब्ध कराया है। ये सभी खेल गांव में उनके साथ हैं, उनका वजन 2 दिन तक स्थिर था लेकिन रातोंरात बढ़ गया, इसका कारण उनके पोषण विशेषज्ञ और उनके कोच ही बता सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई होना, जानें कुश्ती में वजन को लेकर क्या है नियम?

संजय सिंह ने आगे कहा कि WFI कानूनी प्रक्रिया देख रहा है। पीटी उषा खेल गांव पहुंच गई हैं, हम चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि IOC और UWW का विरोध कैसे करना है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय कम है, लेकिन जो भी संभव होगा हम करेंगे। विनेश के भर्ती होने पर उन्होंने कहा कि चूंकि वह अपना वजन कम करने के लिए पूरी रात ट्रेनिंग कर रही थीं, इसलिए थोड़ा डिहाइड्रेशन हो गया है। अब वह फिट हैं और खेल गांव में आराम कर रही हैं। देश के लिए यह बेहद दुखद है कि हम अधिक वजन के मुद्दे के कारण महिला कुश्ती में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए... हमारे एथलीट बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं और वे सभी बहुत अच्छा खेलेंगे। हमें 2-3 पदक की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़