ममता बनर्जी ने भाजपा को बताया जुमला पार्टी, बोलीं- हम भारत को बांटने नहीं देंगे
अनुराग गुप्ता । Sep 22 2021 8:03PM
भवानीपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे। भारत एकजुट रहेगा।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक 'जुमला' पार्टी है। दरअसल, भवानीपुरा में उपचुनाव होने वाले हैं। यहां पर भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा को पड़ेगा शरद और ममता का पंच, विपक्षियों के लिए तैयार हो रहा मंच
भारत को विभाजित नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा एक 'जुमला' पार्टी है। वे झूठ बोलते हैं कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की अनुमति नहीं देते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे। भारत एकजुट रहेगा...गांधी जी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतमबुद्ध, जैन...देश में सब एक साथ रहेंगे। हम किसी को भी भारत को बांटने नहीं देंगे।ममता को भाजपा की नीतियां पसंद नहींइससे पहले ममता बनर्जी ने प्रचार के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं भाजपा की नीतियां और राजनीति पसंद नहीं करती। वे लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की राजनीति करते हैं। नंदीग्राम में उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तान बन जाएगा (अगर टीएमसी जीतती है) । भवानीपुर में भी वे कह रहे हैं कि यह पाकिस्तान बन जाएगा। यह शर्मनाक है।इसे भी पढ़ें: बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी का जताया आभार, बोले- मुझे प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा था कि मैं चाहती हूं कि मेरा देश मजबूत बने और पूरी ताकत से मैं अपनी मातृभूमि की रक्षा करूंगी। हम नहीं चाहते कि भारत एक और तालिबान (शासित देश) बने। मैं कभी भी अपने देश को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़