Bengaluru - Ernakulam Vande Bharat Express| इस रूट पर भी शुरु होने वाली है वंदे भारत, 31 जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी

vande bharat
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 27 2024 10:28AM

आठ कोच वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन दोपहर 12:50 बजे एर्नाकुलम जंक्शन (ईआरएस) से शुरू होगी और रात 10 बजे बेंगलुरु कैंटोनमेंट स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम से हर सप्ताह बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। इस बीच, बेंगलुरू छावनी से ट्रेन सुबह 5:30 बजे चलेगी और दोपहर 2.20 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

देश के कई रुटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है। अब एक नए रूट पर भी इसे चलाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। लंबे समय से लंबित चल रही बेंगलुरु-एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से शुरू होने वाली है। ये एक स्पेशल ट्रेन होगी जिसे सप्ताह में तीन बार चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत से दो शहरों के बीच यात्रा करने का समय कम हो जाएगा।

द हिंदू की रिपोर्ट की मानें तो आठ कोच वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन दोपहर 12:50 बजे एर्नाकुलम जंक्शन (ईआरएस) से शुरू होगी और रात 10 बजे बेंगलुरु कैंटोनमेंट स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम से हर सप्ताह बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। इस बीच, बेंगलुरू छावनी से ट्रेन सुबह 5:30 बजे चलेगी और दोपहर 2.20 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस रुट पर ट्रेन की सर्विस प्रत्येक सप्ताह गुरुवार, शनिवार और सोमवार को उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम और बेंगलुरु छावनी के बीच त्रिशूर, पलक्कड़, पोदन्नूर, तिरुपुर, इरोड और सेलम में रुकेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। यह पिछली दीपावली के दौरान होना था, लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो सका। नई वंदे भारत एक्सप्रेस से उन लोगों को मदद मिलने की उम्मीद है जो त्रिशूर और एर्नाकुलम क्षेत्र से अक्सर बेंगलुरु आते-जाते हैं, जो राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दूर है। इस सेवा से छात्रों, व्यापारियों और कई सरकारी अधिकारियों को लाभ मिलेगा। बेंगलुरु से मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद, धारवाड़ और कोयंबटूर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़