अमित शाह ने रोड शो के दौरान ममता सरकार पर साधा निशाना, बोले- बंगाल के लोग बदलाव के इच्छुक हैं
गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में कई रोड शो में हिस्सा लिया और उनका आयोजन किया लेकिन ऐसा रोड शो नहीं देखा। यह लोगों के ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्से को प्रदर्शित करता है।
बोलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के लोग बदलाव के इच्छुक हैं और वे राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति चाहते हैं। बंगाली संस्कृति और साहित्य के प्रतीक रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े इस शहर में आयोजित रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह राज्य की पुरानी प्रतिष्ठा बहाल करेगी जब इसे ‘सोनार बांग्ला’ कहा जाता था।
West Bengal is yearning for change.
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2020
Some glimpses from the ongoing road show in Bolpur. pic.twitter.com/tCVZZRR7Wd
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अमित शाह का मेगा रोड शो, समर्थकों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे
उन्होंने रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में कई रोड शो में हिस्सा लिया और उनका आयोजन किया लेकिन ऐसा रोड शो नहीं देखा। यह लोगों के ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्से को प्रदर्शित करता है। यह भीड़ नरेंद्र मोदी जी के विकास के एजेंडे के प्रति आस्था को प्रतिबिंबित करती है।’’ उन्होंने कहा कि यह इच्छा केवल राजनीति नेता बदलने की नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति की है।
The change that is going to take place in Bengal is for it's development and will take it ahead.
— BJP (@BJP4India) December 20, 2020
The change is going to stop infiltration from Bangladesh and to stop political killings.
- Shri @AmitShah #BengalWithBJP pic.twitter.com/oIxdPpgxeR
अन्य न्यूज़