बंगाल : राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान आम लोगों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए पोर्टल शुरू किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 18 2024 6:13AM
इस पोर्टल के माध्यम से चुनावों के दौरान मतदाताओं की शिकायतों को सुनने और उनसे सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल पर आम नागरिक एक ईमेल आईडी के जरिये सीधे राज्यपाल को अपनी शिकायत से अवगत करा सकेंगे या फिर सुझाव भेज सकेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के 24 घंटे के भीतर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रविवार को एक पोर्टल लोगसभा शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से चुनावों के दौरान मतदाताओं की शिकायतों को सुनने और उनसे सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल पर आम नागरिक एक ईमेल आईडी के जरिये सीधे राज्यपाल को अपनी शिकायत से अवगत करा सकेंगे या फिर सुझाव भेज सकेंगे।
अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों का तुरंत समाधान किया जाएगा। आगामी आम चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बोस ने राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के प्रति अपना दृढ़ संकल्प जताया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़