बंगाल : राज्यपाल बोस ने रामनवमी पर शांति सुनिश्चित करने के लिए ममता सरकार की सराहना की

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हाल के दिनों में और कई वर्षों में पहली बार, पूरे पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। सभी के सम्मिलित प्रयास रंग लाए हैं।’’
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य में रामनवमी पर्व पर शांति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की रविवार को सराहना की।
बोस ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी के उत्सव के दौरान राजनीतिक कीचड़ उछालने और हिंसा के पहले के अनुभव अबकी बार बीती बात प्रतीत हुए। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हाल के दिनों में और कई वर्षों में पहली बार, पूरे पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। सभी के सम्मिलित प्रयास रंग लाए हैं।’’
बोस ने कहा कि राज्य सरकार और राजनीतिक दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलाया है कि रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए। राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री और सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की। पूरी व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। प्रशासनिक प्रयास और क्षमता का पूरा प्रदर्शन हुआ और यह सुनिश्चित करने में सभी की बड़ी सफलता थी कि लोग खुशी और शांति के माहौल में त्योहार मनाएं।
अन्य न्यूज़