बंगाल : आरजी कर अस्पताल मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर से पूछताछ की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 19 2024 10:30AM
सीबीआई अधिकारियों को उनका फोन नंबर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय की कॉल लिस्ट में मिला था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। रॉय आरजी कर अस्पताल की मरीज कल्याण समिति के अध्यक्ष भी हैं।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच के सिलसिले में एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक-सह-उप-प्राचार्य (एमएसवीपी) डॉ अंजन अधिकारी से सीबीआई ने साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारियों को उनका फोन नंबर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय की कॉल लिस्ट में मिला था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। रॉय आरजी कर अस्पताल की मरीज कल्याण समिति के अध्यक्ष भी हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़