मतदान से पहले शिवसेना-भाजपा में मतभेद, आदित्य ठाकरे ने आरे पेड़ कटाई मामले में सरकार को जमकर कोसा
आदित्य ने पेड़ो को काटने के विरोध में ट्वीट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है और भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। आदित्य ने लिखा कि जिस तरह से मुंबई मेट्रो फेज 3 के नाम पर पेड़ों को धूर्तता से काटा जा रहा है, वह शर्मनाक और गलत है। यह कैसा रहेगा अगर इन अधिकारियों की नियुक्ति पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कर दी जाए और वे पेड़ों की जगह आतंकी शिविरों को तबाह करें।
महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को है और नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी। वैसे तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच गठबंधन का ऐलान तो हो गया है और महाराष्ट्र में बीजेपी 150, तो शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 14 सीटें सहयोगी पार्टियों को दी गई हैं। लेकिन चुनाव से पहले ही शिवसेना और बीजेपी का आरे के मुद्दे पर मतभेद उभरकर सामने आ गया है। शिवसेना जहां आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटान पर खुलकर ऐतराज जता रही है, वहीं बीजेपी मेट्रो प्रोजेक्ट को बेहद जरूरी है बता रही है।
A project that should be executed with pride, the Metro 3, @MumbaiMetro3 has to do it in the cover of the night, with shame, slyness and heavy cop cover.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 4, 2019
The project supposed to get Mumbai clean air, is hacking down a forest with a leopard, rusty spotted cat and more
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कई बार जता चुके हैं कि मुंबई के आरे में मेट्रो कार शेड हर हाल में बनना है। इसके लिए आरे के जंगलों के 2700 पेड़ काटे जा सकते हैं, क्योंकि यह वन क्षेत्र नहीं है। लेकिन अब इस मामले में शिवसेना और ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता आदित्य ठाकरे ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ने पेड़ो को काटने के विरोध में ट्वीट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है और भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। आदित्य ने लिखा कि जिस तरह से मुंबई मेट्रो फेज 3 के नाम पर पेड़ों को धूर्तता से काटा जा रहा है, वह शर्मनाक और गलत है। यह कैसा रहेगा अगर इन अधिकारियों की नियुक्ति पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कर दी जाए और वे पेड़ों की जगह आतंकी शिविरों को तबाह करें।
अन्य न्यूज़