लू से पीड़ित मरीज़ों के लिए 26 सरकारी अस्पतालों में बिस्तर होंगे आरक्षित : Saurabh Bharadwaj

Saurabh Bharadwaj
प्रतिरूप फोटो
ANI

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि लू लगने से बीमार पड़ने वाले मरीज़ों के लिए दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अस्पतालों में दो-दो बिस्तर आरक्षित रखे जाएंगे जबकि लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में पांच बिस्तर आरक्षित होंगे।

नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि लू लगने से बीमार पड़ने वाले मरीज़ों के लिए दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अस्पतालों में दो-दो बिस्तर आरक्षित रखे जाएंगे जबकि लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में पांच बिस्तर आरक्षित होंगे। 

भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली के निजी शिशु अस्पताल में लगी आग की घटना और लूकी स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि मौजूदा लू की स्थिति को देखते हुए, 26 सरकारी अस्पतालों में दो-दो तथा एलएनजेपी अस्पताल में पांच बिस्तर गर्मी से बीमार पड़ने वाले मरीज़ों के लिए आरक्षित होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़