राजपथ पर बीटिंग द रिट्रीट में दिखा पारंपरिक धुन पर तीनों सेनाओं का मार्च
अभिनय आकाश । Jan 29 2020 6:24PM
चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट के साथ ही होता है। आज राजपथ पर ''बीटिंग द रिट्रीट'' सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पारंपरिक धुन पर तीनों सेनाओं का मार्च चला।
हर वर्ष गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी की शाम को 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। रायसीना रोड पर राष्ट्रपति भवन के सामने इसका प्रदर्शन किया जाता है। चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट के साथ ही होता है। आज राजपथ पर 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पारंपरिक धुन पर तीनों सेनाओं का मार्च चला।
#WATCH "Abide With Me" a hymn, being played by a military band at Beating Retreat ceremony at Vijay Chowk pic.twitter.com/6sOQwti7YB
— ANI (@ANI) January 29, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़