जयपुर में भारी बारिश से घर के बेसमेंट में पानी भरा, तीन के डूबने की आशंका: पुलिस

Basement
ANI

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क पर जमा बारिश के पानी के दबाव के कारण घर की एक दीवार गिर गई और पानी बेसमेंट में घुस गया, जिसमें तीन लोग फंस गए।

जयपुर शहर के विश्वकर्मा इलाके में कल रात से लगातार हो रही बारिश के बाद एक घर के बेसमेंट में पानी घुस गया। पुलिस के अनुसार यहां दो परिवारों के तीन सदस्यों के डूबने की आशंका है।

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बेसमेंट में जमा पानी में एक पुरुष, एक महिला और उसकी भतीजी डूब गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क पर जमा बारिश के पानी के दबाव के कारण घर की एक दीवार गिर गई और पानी बेसमेंट में घुस गया, जिसमें तीन लोग फंस गए।

उन्होंने बताया कि बेसमेंट में पानी घुसने के बाद परिवार के सदस्यों ने वहां से सामान निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान दो परिवारों के तीन लोग फंस गए और बेसमेंट पूरी तरह पानी से भर गया। सूचना मिलने पर बचाव अभियान शुरू किया गया और पानी निकालने के लिए मड पंप लगाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़