सीमापुरी हिंसक प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी और अन्य न्यायिक हिरासत में भेजे गए

bangladeshi-arrested-in-seemapuri-violent-demonstration-case-and-sent-to-other-judicial-custody
[email protected] । Jan 6 2020 7:46PM

अदालत ने सोमवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपियों में गाजियाबाद निवासी मोहम्मद शोएब (19), पीलीभीत निवासी मोहम्मद आमिर (24), सीमापुरी निवासी यूसुफ (40) के साथ बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद आजाद तथा मोहम्मद सुभान शामिल हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जिन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कथित रूप से हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोना तारडी केरकेट्टा ने पांचों को न्यायिक हिरासत में दो सप्ताह के लिए जेल भेज दिया। इससे पहले अपराध शाखा के लोगों ने उन्हें अदालत में पेश किया।

इसे भी पढ़ें: अपने काम के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: केजरीवाल

न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपियों में गाजियाबाद निवासी मोहम्मद शोएब (19), पीलीभीत निवासी मोहम्मद आमिर (24), सीमापुरी निवासी यूसुफ (40) के साथ बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद आजाद तथा मोहम्मद सुभान शामिल हैं। पुलिस ने उनसे हिरासत में पूछताछ के लिए रिमांड की मांग नहीं की और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन पांच लोगों के अलावा दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था जो अब न्यायिक हिरासत में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़