भारतीय रेलवे पर भी पड़ा बांग्लादेश हिंसा का असर, जानें ये ट्रेनें कब तक रहेंगी कैंसिल

Bangladesh
ANI
अभिनय आकाश । Aug 5 2024 6:19PM

रेल मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस), 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता चितपुर रेलवे स्टेशन, मैत्री एक्सप्रेस) और 13129/13130 ​​(कोलकाता-खुलना-) कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) को 6 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है।

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बढ़ती अशांति के बीच भारतीय रेलवे ने सोमवार को बांग्लादेश से आने-जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दीं। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और उनके देश छोड़ने के बाद ट्रेन रद्द होने की पुष्टि हुई क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने देशव्यापी कर्फ्यू के बावजूद उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया। हालाँकि, इन ट्रेनों को केवल मंगलवार तक रद्द करने की घोषणा की गई थी।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं आर्मी चीफ जनरल वकार, तख्तापलट के बाद जिनके हाथ में आ सकती है बांग्लादेश की कमान

रेल मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस), 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता चितपुर रेलवे स्टेशन, मैत्री एक्सप्रेस) और 13129/13130 ​​(कोलकाता-खुलना-) कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) को 6 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 13131/13132, ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस भी 21 जुलाई से रद्द कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina Profile: 49 साल पहले पूरे परिवार की हुई थी हत्या, तब इंदिरा गांधी ने कैसे बचाई शेख हसीना की जान

एक अधिकारी ने कहा कि इस ट्रेन के रेक फिलहाल बांग्लादेश में हैं, जिसके कारण ट्रेन रद्द कर दी गई है। देश में रोजगार क्षेत्र में विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर हसीना सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच रद्दीकरण किया गया है। कोटा प्रणाली ने 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए 30% सरकारी नौकरियां आरक्षित कीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़