कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी

Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। साथ ही प्रशासन ने 11वीं की परीक्षा स्थगित करने की भी घोषणा की।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। साथ ही प्रशासन ने 11वीं की परीक्षा स्थगित करने की भी घोषणा की। दो दिन पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नीत प्रशासन ने दरबार श्रीनगर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। साथ ही 12वीं समेत सभी कक्षाओं के लिये स्कूल और निजी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कुंभ से गुजरात लौटने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच आवश्यक

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई जा रहीं 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, कोविड-19 के मद्देनजर 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 24000 से ज्यादा नए मामले, केजरीवाल बोले- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है

इससे पहले यह संख्या 200 थी। जम्मू कश्मीर में बीते एक महीने से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को संक्रमण के 1,144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,44,021 हो गई। दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,048 तक पहुंच गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़