बघेल ने भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग पर केजरीवाल की खिंचाई की

Bhupesh Baghel
प्रतिरूप फोटो
ANI

बघेल से जब केजरीवाल के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा,‘अलग-अलग समय पर भारत सरकार तय करती है कि नोटों और सिक्कों पर किसकी फोटो लगेगी। लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवाल जी ने यह शिगूफा छोड़ा है।’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर की मांग वाले बयान को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और उनके बयान को वोट बटोरने की रणनीति बताया। बघेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल पर वोट के लिए चुनाव के दौरान भावनात्मक कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया। बघेल से जब केजरीवाल के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा,‘‘अलग-अलग समय पर भारत सरकार तय करती है कि नोटों और सिक्कों पर किसकी फोटो लगेगी। लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवाल जी ने यह शिगूफा छोड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल समाचार देख रहा था। उन्होंने जिन महापुरूषों की तस्वीरें लगायी थीं और प्रेस से चर्चा कर रहे थे, उनमें एक तरफ अंबेडकर जी थे और एक तरफ सरदार भगत सिंह जी थे। यदि दोनों जीवित होते तो क्या तब केजरीवाल जी दोनों महापुरुषों के समक्ष यह बात कह पाते। क्या (उनका यह बयान) उनके विचारों से यह अभिप्रेरित है। क्या उन महापुरूषों की विचारधारा यही थी।’’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को जब चुनाव लड़ना होता है तब वहभावनात्मक कार्ड खेलते हैं, इससे वह वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

बघेल ने कहा, उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे और उन्होंने पत्रकारों से भी कहा था कि वे इसमें डुबकी लगा सकेंगे, लेकिन क्या हुआ? बघेल ने कहा, वह जो कहते हैं वह करते नहीं है। उन्होंने गांधी जी को अपने कार्यालयों से पहले हटाया। अब वह जाकर साबरमती में चरखा चलाने लगे। अब लक्ष्मी जी और गणेश जी का पैर पकड़कर वैतरणी पार करना चाहते हैं। किसकी तस्वीर लगेगी नोटों पर या ​सिक्कों पर या नोट किस रंग के होंगे यह सब आरबीआई और भारत सरकार द्वारा तय किया जाता है। ’’

केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।’ केजरीवाल ने कहा था, “आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़