Punjab के फाजिल्का में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ‘बैग फ्री डे’ की शुरूआत

schools
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि यह पहल कुछ दिन पहले अबोहर के एकता कॉलोनी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शुरू की गई थी। पाल ने कहा कि फाजिल्का में 468 प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 72 हजार छात्र हैं।

पंजाब में फाजिल्का जिला प्रशासन ने रचनात्मकता को बढ़ावा देने और छात्रों को सीखने का तनाव रहित अनुभव प्रदान करने के लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में ‘बस्ता रहित दिवस’ (बैग-फ्री डे) पहल शुरू की है।

रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत छात्रों को हर महीने के आखिरी शनिवार को स्कूल बैग लाने की जरूरत नहीं है। फाजिल्का के जिला शिक्षा अधिकारी शिव पाल ने कहा कि ‘बैग-फ्री’ दिवस पर कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी और पारंपरिक कक्षाओं के बजाय राफ्टिंग, कहानी सुनाना, कक्षा में चर्चा और योग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य तनाव मुक्त होकर सीखने का अनुभव प्रदान करना, रचनात्मकता और कौशल को बढ़ाना तथा बच्चों का समग्र विकास करना है। फाजिल्का के उपायुक्त सेनू दुग्गल ने कहा, ‘‘विद्यार्थी ‘बैग फ्री डे’ पर स्कूल में बैग नहीं लाएंगे। उस दिन मनोरंजक गतिविधियां होंगी।

इसके अलावा वह शिष्टाचार, एक टीम में कार्य करने, संचार कौशल, अच्छे व्यवहार और बुरे व्यवहार के बारे में सीखेंगे।’’ अधिकारियों ने बताया कि यह पहल कुछ दिन पहले अबोहर के एकता कॉलोनी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शुरू की गई थी। पाल ने कहा कि फाजिल्का में 468 प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 72 हजार छात्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़