साध्वी प्रज्ञा सिंह के बिगड़े बोल, सिंधी समाज के एक व्यक्ति को बोला रावण

Sadhvi pragya singh
सुयश भट्ट । Oct 16 2021 12:26PM

रावण कहीं भी हो सकता है जिसके संस्कार बिगड़ गए और जिसके संस्कार बिगड़ गए तो सुधर जाओ नहीं तो बुढ़ापा और जन्म बिगड़ जाएगा। राष्ट्र भक्त और ऊपर से संत इनसे जो टकराया है न रावण बचा न कंस ये सब अधर्मी विधर्मी भी नहीं बचेंगे।

भोपाल। राजधानी भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा से ऊपर रही हैं। एक बार फिर उनका एक विवादित बयान सामने आया है। साध्वी ने सिंधी समाज के एक व्यक्ति को रावण बोल दिया है।

इसे भी पढ़ें:MP के सागर जिले से पैदल चल कर दिल्ली पहुंचा बीजेपी कार्यकर्ता, PM मोदी से की मुलाकात 

दरअसल साध्वी विजयादशमी के एक कार्यक्रम में शामिल  थी। वहां वे अपने वीडियो वायरल होने पर बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि संतनगर मे एक आरती मे गई थी, वहां ग्राउंड था वहां खिलाड़ियों ने बोला रैड डाल दीजिये।

इस दौरान जब कबड्डी बोलने गई और वापस आई तो वो छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया में डल गया। सबसे पहले जो तिलमिलाया है वो आप लोगों में से रावण एक सिंधी भाई है बड़ा वाला दुश्मन है। मैं उसकी दुश्मन नहीं हूं, पता नहीं कौन सा शासन छीन लिया उससे।

इसे भी पढ़ें:विजयदशमी के दिन मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने शुरू किया जुडो कराटे प्रशिक्षण 

उन्होंने कहा कि रावण कहीं भी हो सकता है जिसके संस्कार बिगड़ गए और जिसके संस्कार बिगड़ गए तो सुधर जाओ नहीं तो बुढ़ापा और जन्म बिगड़ जाएगा। राष्ट्र भक्त और ऊपर से संत इनसे जो टकराया है न रावण बचा न कंस ये सब अधर्मी विधर्मी भी नहीं बचेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़