पश्चिम बंगाल सरकार के असहयोग पर बाबुल सुप्रियो नाराज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 27 2017 10:45AM
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षदों, विधायकों और तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा सहयोग न किए जाने के कारण वह अपने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में “सही ढंग” से काम नहीं कर पा रहे हैं।
आसनसोल। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षदों, विधायकों और तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा सहयोग न किए जाने के कारण वह अपने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में “सही ढंग” से काम नहीं कर पा रहे हैं। सुप्रियो के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने “राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठने” की कोशिश की है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “लेकिन मुझे समस्याएं आ रही हैं। मैं जब भी अपने सांसद कोष का इस्तेमाल करना चाहता हूं, स्थानीय पार्षद, विधायक और राज्य सरकार मेरे साथ सहयोग नहीं करती है।”सुप्रियो ने कहा कि “असहयोग” के बावजूद कुमारपुर रेल पुल परियोजना और कुलटी में दो पेयजल परियोजनाएं पिछले तीन साल में पूरी कर ली गई हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़