विधानसभा में विस्फोटक मामले में मोदी, योगी जवाबदेह: आजम

Azam Khan says Modi and Yogi is answerable in explosive case
[email protected] । Jul 17 2017 5:31PM

आजम खान ने आज कहा, ''प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार है और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है उसके बावजूद विपक्ष के नेताओं की सीट के नीचे से संदिग्ध पाऊडर मिल रहा है।

लखनऊ। विधानसभा में विस्फोटक पाऊडर मिलने की घटना पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज कहा, 'प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार है और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है उसके बावजूद विपक्ष के नेताओं की सीट के नीचे से संदिग्ध पाऊडर मिल रहा है। इसलिये इसकी जवाबदेही उन्हीं की बनती है।' सपा नेता आज विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विधाानसभा में जो विस्फोटक पाऊडर (पीईटीएन) मिला है वह विपक्ष के नेताओं की सीट के नीचे मिला है। इस चूक का जवाब देश के 125 करोड़ लोग नहीं देंगे जो देश और प्रदेश चला रहे हैं वह इसका जवाब देंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार है और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। अब इतना सा विपक्ष नहीं रहेगा तो क्या रहेगा। उनसे कहा गया कि विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कब तक हमको कोसते रहेंगे हम कहते हैं कि पूर्ववर्ती सरकार ने जो विकास के काम कराये उन्हें वैसे ही रहने दें बर्बाद न करें। वर्तमान सरकार सिर्फ हमारी सरकार द्वारा करवाये गये विकास कार्यों को यथावत बनाये रखे तो ये उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। बड़ी बात यह है कि अगर कोई छोटी लकीर पहले से खिंची हुई है उसे मिटाया नहीं जाता है बल्कि उससे बड़ी लकीर खींची जाती है।’’ जौहर यूनिवर्सिटी की जांच के बारे में सवाल पूछे जाने पर वह भड़क उठे और उन्होंने कहा, ‘‘वहां हमने पढ़ने के लिये स्कूल कालेज खोला है न कि कोई शराब खाना। कब जांच करवा रही है सरकार तारीख बतायें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़