अयप्पा भक्त न जाएं मस्जिद, वरना हो जाओगे अशुद्ध, तेलंगाना के बीजेपी विधायक की अपील

Telangana BJP MLA
ANI
अभिनय आकाश । Jan 4 2025 12:18PM

भाग्यनगर अयप्पा सेवा समिति (बीएएसएस) के तत्वावधान में इस महीने की 7 से 14 तारीख तक सबरीमाला के रास्ते में नीलक्कल में अयप्पा स्वामी को भोजन दिया जाएगा। शुक्रवार को विधायक राजसिंह ने खाद्य सामग्री ले जाने वाली लॉरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सराहनीय है कि BASS संस्था 16 वर्षों से भोजन दे रही है। बेगमबाजार के पार्षद शंकर यादव, बॉस के प्रतिनिधि व अन्य शामिल हुए।

गोशामहल विधायक राजसिंह ने कहा कि अयप्पा दीक्षार्थियों को सबरीमाला के रास्ते में वावर मजीद नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 41 दिन की निष्ठापूर्ण दीक्षा के बाद ऐसी मस्जिद में जाना, जहां कब्र हो, बुरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अयप्पा दीक्षार्थी काफी समय से दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उन्हें वावर मस्जिद जाना चाहिए और इसके पीछे एक साजिश है। राजसिंह ने अयप्पा माला पहने सभी लोगों से सीधे सबरीमाला जाकर भगवान के दर्शन करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: केरल पहुंचने से पहले बोले नए गवर्नर अर्लेकर, सरकार की मदद करने के लिए जा रहा, टकराव के लिए नहीं

भाग्यनगर अयप्पा सेवा समिति (बीएएसएस) के तत्वावधान में इस महीने की 7 से 14 तारीख तक सबरीमाला के रास्ते में नीलक्कल में अयप्पा स्वामी को भोजन दिया जाएगा। शुक्रवार को विधायक राजसिंह ने खाद्य सामग्री ले जाने वाली लॉरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सराहनीय है कि BASS संस्था 16 वर्षों से भोजन दे रही है।  बेगमबाजार के पार्षद शंकर यादव, बॉस के प्रतिनिधि व अन्य शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ें: सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालु मस्जिदों में न जाएं : भाजपा विधायक

गोशामहल से विधायक सिंह ने कहा कि यह एक साजिश है कि भक्तों को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ए रेवंत रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू से केरल सरकार को पत्र लिखकर भक्तों के ठहरने के लिए आश्रयस्थल बनाने के वास्ते 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़