अयोध्या फैसला: मुरली मनोहर जोशी ने कहा- फैसले का अनुपालन जल्द से जल्द करना चाहिये
जोशी ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनाये गये इस फैसले को पंचपरमेश्वर का आदेश बताते हुये देशवासियों से अपील की है कि पंच परमेश्वर का आदेश मानकर इसे सभी लोग स्वीकार करें।
नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार को अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को सभी पक्षों से स्वीकार करने की अपील करते हुये कहा है कि फैसले का अनुपालन जल्द से जल्द किया जाना चाहिये।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या फैसले से दोनों समुदायों को राहत मिली है: श्रीश्री रविशंकर
जोशी ने अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने वर्षों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप किया है। इस फैसले को सर्वमान्य और सर्वस्वीकार्य रूप में देखते हुये इसका पालन किया जाना चाहिये।’’ जोशी ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनाये गये इस फैसले को पंचपरमेश्वर का आदेश बताते हुये देशवासियों से अपील की है कि पंच परमेश्वर का आदेश मानकर इसे सभी लोग स्वीकार करें।’’ उन्होंने सुझाव दिया कि इस फैसले का अनुपालन जल्द से जल्द किया जाना चाहिये।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या मामला: मायावती ने कहा- उच्चतम न्यायालय के फैसले का सभी पक्ष करें सम्मान
उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं और उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी में एक ‘‘प्रमुख’’ जगह पर नयी मस्जिद के निर्माण के लिये पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया।
अन्य न्यूज़