26/11 की बरसी से पहले पाकिस्तान बेनकाब, UNSC बैठक में भारत ने आतंकी साजिद मीर का चलाया ऑडियो क्लिप

UNSC meeting
ANI
अभिनय आकाश । Oct 28 2022 6:34PM

मुंबई 26/11 के आतंकी हमलों के दौरान चबाड हाउस पर हमले का निर्देश देते हुए सुना जा सकता है। ऑडियो क्लिप चलाकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्विवाद सबूत पेश किए।

संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी बैठक में भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी साजिद मीर के ऑडियो टेप को चलाकर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की भूमिका का विस्तार से खुलासा किया। ऑडियो क्लिप में उन्हें मुंबई 26/11 के आतंकी हमलों के दौरान चबाड हाउस पर हमले का निर्देश देते हुए सुना जा सकता है। ऑडियो क्लिप चलाकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्विवाद सबूत पेश किए। क्लिप को खुफिया ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी, पंकज ठाकुर ने ताजमहल पैलेस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) काउंटर-टेररिज्म कमेटी (सीटीसी) की बैठक में चलाया।

इसे भी पढ़ें: मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गई: जयशंकर

इसने साजिद मीर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद से आतंकवादियों को निर्देशित करने का खुलासा किया गया। जहां वह उन आतंकवादियों को निर्देश दे रहा है जो मुंबई 26/11 के आतंकवादी हमलों के दौरान चबाड हाउस में थे। पंकज ठाकुर ने यह खुलासा 15 से अधिक देशों के कई विदेश मंत्रियों और राजनयिकों की मौजूदगी में किया। भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक, साजिद मीर 2008 में मुंबई, भारत में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए वांछित है। गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 से 29 नवंबर, 2008 तक जारी, पाकिस्तान स्थित विदेशी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा प्रशिक्षित दस हमलावरों ने होटल सहित मुंबई में कैफे, और एक रेलवे स्टेशन जैसे अलग-अलग जगहों में आतंकी वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में लगभग 170 लोग मारे गए। तीन दिवसीय हमलों के दौरान छह अमेरिकी नागरिक की भी मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: UNSC की काउंटर टेररिज्म कमेटी की बैठक से पहले भारत बोला, आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं हो सकता

मीर ने हमलों के मुख्य योजनाकार के रूप में कार्य किया, तैयारी और टोही का निर्देशन किया, और हमलों के दौरान पाकिस्तान स्थित नियंत्रकों में से एक था। दु:खद हमले के फौरन बाद, सीआईए स्टेशन प्रमुख ने आईएसआई विश्लेषण निदेशालय मेजर जनरल अख्तर से मुलाकात की और उन्हें चार्ट और संचार इंटरसेप्ट्स भेंट किए जो निर्णायक रूप से साबित हुए कि हमला पाकिस्तान से किया गया था और आईएसआई से स्पष्ट समर्थन प्राप्त था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़