भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच अटारी बॉर्डर बंद, करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर आया बड़ा अपडेट

Kartarpur Sahib Corridor
ANI
अंकित सिंह । Apr 25 2025 12:27PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा बृहस्पतिवार शाम को अमृतसर में अटारी सीमा पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान भारत और पाकिस्तान के सीमा द्वार बंद रहे।

पहलगाम हमले के बाद अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट बंद होने के बावजूद, पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहा। लोगों को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति है। बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि गलियारे के ज़रिए गुरुद्वारे के दर्शन करने के इच्छुक तीर्थयात्री ऐसा कर सकते हैं। अभी तक, गलियारा खुला है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पहलगाम हमले से पहले करतारपुर गलियारा चालू था। 

इसे भी पढ़ें: 'मेरा देश और उसका हित सबसे पहले', पहलगाम हमले के बीच क्यों ट्रोल हुए नीरज चोपड़ा, आलोचकों को अब दिया जवाब

बुधवार (23 अप्रैल) को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाफ़ बड़े कदम उठाने की घोषणा की। अटारी चेक पोस्ट को बंद करना और सार्क वीज़ा छूट योजना पर भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना इन फ़ैसलों का हिस्सा थे। करतारपुर कॉरिडोर भारत और पाकिस्तान के बीच वीज़ा-मुक्त सीमा पार है। यह पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब के गुरदासपुर में गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक से जोड़ने वाले धार्मिक गलियारे के रूप में काम करता है। इसके ज़रिए भारतीय तीर्थयात्री और ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ़ इंडिया (OCI) कार्डधारक करतारपुर में पवित्र सिख तीर्थस्थल पर जाते हैं। यह तीर्थस्थल भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किमी दूर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: AIUDF विधायक के बयान से बदरुद्दीन अजमल ने किया किनारा, बोले- यह समय सरकार के साथ खड़े होने का है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा बृहस्पतिवार शाम को अमृतसर में अटारी सीमा पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान भारत और पाकिस्तान के सीमा द्वार बंद रहे। समारोह के दौरान भारतीय परेड कमांडर अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हाथ मिलाने के लिए भी आगे नहीं बढ़े। संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) अटारी सीमा पर ‘रिट्रीट’ समारोह देखने के लिए कई आगंतुक आए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़