आतंकी ठिकानों पर हमला भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और क्षमता दिखाती है: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के एक सेमिनार में कहा कि हम सब यह जानते हैं कि भारतीय (वायु) सेना प्रौद्योगिकी रूप से आधुनिक और अत्यंत सक्षम बल है।
नयी दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले का स्पष्ट संदर्भ देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोस में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई ने भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और घातकता का स्तर दिखाया। सिंह ने भारतीय वायुसेना के एक सेमिनार में कहा कि हम सब यह जानते हैं कि भारतीय (वायु) सेना प्रौद्योगिकी रूप से आधुनिक और अत्यंत सक्षम बल है। हमारे पड़ोस में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई ने भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और घातकता के स्तर को दिखाया।
इसे भी पढ़ें: अब पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ PoK पर होगी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारतीय वायुसेना ने 40 सीआरपीएफ जवानों की जान लेने वाले पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया था।
Defence Min Rajnath Singh: We've just approved the proposal for providing test facilities of govt entities to the private defence sector. A formal govt order to be issued, this has removed various bottlenecks which used to come in way of using test facilities by private entities. pic.twitter.com/XYXfP9c4PW
— ANI (@ANI) August 20, 2019
अन्य न्यूज़