लोकतंत्र का महापर्व: पंजाब में दिग्गजों ने किया मतदान, जानिए प्रकाश सिंह बादल, सिद्धू समेत नेताओं ने क्या कुछ कहा
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल उनकी पत्नी हरसिमरत सिंह कौर, कांग्रेस प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान किया।
जालंधर। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में तमाम दिग्गजों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल उनकी पत्नी हरसिमरत सिंह कौर, कांग्रेस प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान किया।
इसे भी पढ़ें: Assembly Elections 2022 : 11 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 17.77% और उत्तर प्रदेश में 21.18% मतदान
दिग्गजों ने क्या कुछ कहा ?
पूर्व मुख्यमंत्री और लांबी से शिअद प्रत्याशी प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हम पिछली तीन पीढ़ियों से एक ही स्थान पर मजबूती से खड़े हैं। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कई अन्य लोग चुनावी टिकट न मिलने पर दूसरी पार्टियों में चले गए हैं।
We have been standing firm at one place for the last three generations. While many others have moved to other parties on not getting election tickets, like Capt Amarinder Singh: Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal
— ANI (@ANI) February 20, 2022
He is contesting from Lambi constituency of Punjab pic.twitter.com/Kh6kzg0D7f
जलालाबाद से शिअद उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा क्लीन स्वीप करने जा रही है। हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी। शिअद नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि आज लोग स्थिर, मजबूत सरकार चाहते हैं। एक सीमावर्ती राज्य के रूप में इसके सामने कई चुनौतियां हैं। मुझे यकीन है कि एक आजमाई हुई और परखी हुई स्थानीय, क्षेत्रीय पार्टी के पक्ष में क्लीन स्वीप होने जा रहा है जो स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को समझती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी स्थिर सरकार नहीं दे सकती हैं। चन्नी अपनी कुर्सी के लिए पिछले 9 महीने से लड़ रहे हैं। जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिरी वक्त पर डेरा सच्चा सौदा ने पंजाब में कांग्रेस का खेल बिगाड़ा
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ मतदान किया। इससे पहले उन्होंने कहा कि एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने पंजाब की कोस्ट पर निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया और पंजाब को दीमक की तरह चाटा। दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह बस्सी पठाना से निर्दलीय लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक अच्छा फैसला (चन्नी बतौर मुख्यमंत्री चेहरा) किया। लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है, मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा और वे सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत था। मेरे पास जीतने की क्षमता थी- मैं नहीं, बल्कि उनका सर्वेक्षण, यह कहता है। फिर भी हाईकमान ने मेरी उपेक्षा की। मुझे चुनाव लड़ना था क्योंकि लोगों ने मुझे बताया था। मुझे उम्मीद है कि मैं पास हो जाऊंगा।
Congress made a good decision (Channi as CM face). People have accepted this decision, party will be benefitted by work done by my brother & they'll form govt: Manohar Singh, Punjab CM Channi's brother
— ANI (@ANI) February 20, 2022
He's contesting #PunjabElections as independent candidate from Bassi Pathana pic.twitter.com/BfZ5aFa60o
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस चुनाव में मतदान करते समय पंजाब के हितों को ध्यान में रखते हुए जाति और धर्म से ऊपर उठें।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, प्रधानमंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की
सिद्धू पर बरसे मजीठिया
शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जीतेगी, उनके मुद्दे जीतेंगे और जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी। उद्योगों का विकास नहीं हुआ है और व्यापार, बेरोजगार और गरीब मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्व से शिअद की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और यहां से कांग्रेस प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी मैदान में हैं।
अन्य न्यूज़