असम के उग्रवादी संगठन डीएनएलए ने एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की

Terrorism

असम के दीमा हसाओ जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) ने तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की है।

गुवाहाटी/हाफलोंग।  असम के दीमा हसाओ जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) ने तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की है। एक दिन पहले हस्ताक्षरित किए गए विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा सद्भावना संकेत और शांति के आह्वान के सकारात्मक प्रतिक्रिया के रूप में एकतरफा संघर्षविराम का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: एंटीलिया केस की चार्जशीट: महिला सुरक्षाकर्मी ने कहा, सचिन वाजे हर महीने 50 हजार देते थे, मुझे कंपनी का निदेशक बनाया था

विज्ञप्ति की प्रति मीडिया को बुधवार को उपलब्ध कराई गई। संगठन के प्रचार सचिव मुंगश्री रिंग्समाई दिमासा द्वारा हस्ताक्षरित विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघर्षविराम मंगलवार से ही लागू हो गया है। संघर्षविराम असम सरकार और भारत सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए माहौल बनाने की खातिर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़