असम राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी, संक्रमण के 3,751 नए मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 10 2021 10:06AM
एएचएसईसी के परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर ने राज्य के परीक्षा केंद्रों के सभी प्रभारियों को पत्र लिखा कि असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जुलाई/अगस्त 2021 में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है।
गुवाहाटी। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएंगी। राज्य बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये परीक्षाएं 12 मई से शुरू होनी होनी थीं, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इन्हें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: असम में बाढ़ से अब तक लगभग 32 हजार लोग प्रभावित, हालात पर काबू नहीं
एएचएसईसी के परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर ने राज्य के परीक्षा केंद्रों के सभी प्रभारियों को पत्र लिखा कि असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जुलाई/अगस्त 2021 में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है। इस बीच, असम में बुधवार को संक्रमण के 3,751 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,46, 445 हो गई, जबकि 55 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 3,793 हो गई। राज्य में इस समय 48,499 मरीज उपचाराधीन हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़