खत्म हुआ असम-अरुणाचल सीमा विवाद, अमित शाह की मौजूदगी में एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

assam arunachal
ANI
अंकित सिंह । Apr 20 2023 5:14PM

मित शाह ने कहा कि असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय सीमा विवाद के समाधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज, हमने एक विकसित, शांतिपूर्ण और संघर्ष-मुक्त पूर्वोत्तर की स्थापना के लिए मील का पत्थर पार कर लिया है।

असम और अरुणाचल प्रदेश सरकार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक अंतर-राज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय सीमा विवाद के समाधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज, हमने एक विकसित, शांतिपूर्ण और संघर्ष-मुक्त पूर्वोत्तर की स्थापना के लिए मील का पत्थर पार कर लिया है। 

अमित शाह ने कहा कि 1972 से आजतक इस सीमा विवाद को सुलझाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि लोकल कमिशन की रिपोर्ट 1972 से अबतक अलग-अलग सरकारों में अदालतों में विवाद से ग्रस्त रही, उस रिपोर्ट को दोनों राज्य की सरकारों ने स्वीकार कर लगभग 800 किलोमीटर की असम- अरुणाचल सीमा विवाद आज समाप्त कर लिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सीमा समझौता ‘बड़ा और सफल’ क्षण है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसे ‘ऐतिहासिक’ बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़