अशोक गहलोत ने दी पीएम मोदी को नसीहत, कहा- राजनीतिक कार्यक्रम को पूरी तरह से बंद करें प्रधानमंत्री
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 17 2021 7:09PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: उज्जैन में 26 अप्रैल तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पहले की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़