एयरपोर्ट से उतरते ही पीएम मोदी ने अधिकारियों से ली रेप केस की जानकारी, कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

modi varanasi
ANI
अंकित सिंह । Apr 11 2025 12:17PM

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने 3,880 करोड़ रुपये की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद से बतौर सांसद यह उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र का 50वां दौरा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने 3,880 करोड़ रुपये की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद से बतौर सांसद यह उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र का 50वां दौरा था।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Visits Varanasi | पीएम मोदी ने सांसद के तौर पर 50वीं बार वाराणसी का दौरा किया, कहा 'काशी से मिले प्यार का मैं ऋणी हूं'

हालांकि, अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के साथ ही नरेंद्र मोदी को ने 19 वर्षीय युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी ली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "वाराणसी पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री को पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हुई हालिया आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी दी।" इसमें कहा गया, "उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए।"

19 वर्षीय छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता के पिता के अनुसार, वह 29 मार्च को अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थी। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत आज विकास और विरासत, दोनों को एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बढ़िया मॉडल हमारी काशी बन रही है। यहां गंगा का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-चाइना में बढ़ी तनातनी तो Gold के भी बढ़े दाम, ये हुई सोने की कीमत

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति, हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है। मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है- बनारस, बहुत बदल गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़