Delhi Fire: अग्निकांड पीड़ितों से मिले अरविंद केजरीवाल, अनुग्रह राशि ऐलान, बोले- फैक्ट्री मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई
केजरीवाल ने कहा कि 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 घायल हो गए हैं। पीड़ितों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 20,000 रुपये दिए जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर में उस स्थान का जायजा लिया जहां कल आग लग गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर फैक्टरी में आग की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 घायल हो गए हैं। पीड़ितों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 20,000 रुपये दिए जाएंगे। आग में जली आसपास की दुकानों और घरों के भी नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: PM Modi Degree Defamation Case : अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को गुजरात HC से झटका, समन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
केजरीवाल ने कहा कि बताया जा रहा है कि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं, मैं इसकी जांच के आदेश दूंगा। रिहायशी इलाके में फैक्ट्री चलाने पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पेंट की एक फैक्टरी में विस्फोट और उसके बाद लगी आग की घटना में परिसर से चार और शव बरामद होने के साथ मृतक संख्या बढ़कर 11 हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को लगी आग में चार लोग घायल हो गए थे जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: Delhi liquor scam: अरविंद केजरीवाल को ED का छठा समन, पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर के दयालपुर बाजार में स्थित फैक्टरी से 11 लोगों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए। इस फैक्टरी में रसायनों को रखने के लिये भी गोदाम है। फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगी और जल्द यह एक नशा मुक्ति केंद्र और आठ दुकानों सहित आस-पास की इमारतों में फैल गई। डीएफएस अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को घटनास्थल गया। उन्होंने बताया कि रात नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और फैक्टरी परिसर से 11 लोगों के झुलसे हुए शव बरामद किये गये।
#WATCH | Alipur fire incident: Delhi CM Arvind Kejriwal says "It is a very sad incident. The fire broke out in a paint factory. 11 people have lost their lives and 4 others are injured. We will provide Rs 10 lakhs each to the families of the deceased, Rs 2 lakh each to the people… pic.twitter.com/EEqHYvNqqu
— ANI (@ANI) February 16, 2024
अन्य न्यूज़