केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया, ‍ओवैसी भी पढ़ेंगे: आदित्यनाथ

arvind-kejriwal-has-started-reciting-hanuman-chalisa-asaduddin-owaisi-will-follow-suit-says-yogi-adityanath
[email protected] । Feb 4 2020 5:40PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी से भी ऐसा ही करने की उम्मीद की जाती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से भी ऐसा ही करने की उम्मीद की जाती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। आदित्यनाथ ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत विपक्ष इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि जिन समस्याओं ने देश को जकड़ रखा है, उनका समाधान है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के चालीसा पाठ पर बोले रवि किशन, हनुमान जी को बुड़बक नहीं बना सकते, हार रहे हैं चुनाव

उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या मंदिर का भी जिक्र किया। आदित्यनाथ ने कहा कि केजरीवाल ने अब हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे। निश्चित रूप से ऐसा होगा। केजरीवाल ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से कहा था कि उन्हें हिंदू होने के लिये भाजपा के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने मंच पर हनुमान चालीसा भी पढ़ी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़