किसी कॉरपोरेट घराने का एक रुपया ऋण माफ नहीं किया: जेटली

Arun Jaitley rules out any corporate loan waiver
[email protected] । Aug 11 2017 2:15PM

जेटली ने आज स्पष्ट किया कि सरकार ने किसी कॉरपोरेट घराने का एक रूपया ऋण माफ नहीं किया है और बैंकों पर इनकी जो भी गैर निष्पादित आस्तियां हैं, वे साल 2014 से पहले की हैं।

कॉरपोरेट घरानों का ऋण माफ करने के कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज स्पष्ट किया कि सरकार ने किसी कॉरपोरेट घराने का एक रूपया ऋण माफ नहीं किया है और बैंकों पर इनकी जो भी गैर निष्पादित आस्तियां हैं, वे साल 2014 से पहले की हैं। लोकसभा में कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा था कि 67 साल में कृषिगत ऋण 8.11 लाख करोड़ रुपये था जबकि पिछले तीन वर्षों में कृषिगत ऋण 4 लाख करोड़ रुपये हो गया। किसानों पर पिछले तीन वर्षों में 60 प्रतिशत कृषि ऋण बढ़ा है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि वे केवल कॉरपोरेट घरानों का ऋण माफ करेंगे या किसानों का ऋण भी माफ करेंगे।

इस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ''सरकार ने किसी कॉरपोरेट का एक रुपया भी ऋण माफ नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि इस बारे में सही जानकारी प्राप्त किये बिना बार बार यह कहा जा रहा है। इस बारे में सही जानकारी प्राप्त करें। जेटली ने कहा कि यह वो ऋण है जो साल 2014 से पहले के हैं। इनमें से ज्यादा मात्रा में ऋण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने दिया था और कुछ ऋण प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के भी हैं। ये 2008 की अवधि और उसके बाद के हैं और 2014 से पहले के हैं। ये कई कारणों से दिये गए जिसमें कुछ घरेलू कारण और वैश्विक परिस्थितियां प्रमुख थीं। पुराने ब्याज दर पर चलने के कारण आंकड़ा बढ़ता गया। 31 मार्च तक 6.41 लाख करोड़ रुपये का एनपीए सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों पर है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास एवं इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में 2.92 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया गया। इसके अलावा भी फसल बीमा, ब्याज सब्सिडी, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसी पहल की गयी हैं। सरकार कृषि और ग्रामीण क्षेत्र पर पूरा ध्यान दे रही है। जेटली ने कहा कि बैंकों ने अपने स्तर पर कृषि क्षेत्र में 7548 करोड़ रुपये की छूट दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़