अनुच्छेद 370: धर्मेंद्र प्रधान बोले, ऐतिहासिक गलती सुधारने का साहसी कदम
मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘कुछ लोगों में विषम परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखने की क्षमता होती है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका आदर्श पेश करते हैं।’’
नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि एक ऐतिहासिक गलती को सुधारने का यह एक साहसिक कदम है। मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘कुछ लोगों में विषम परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखने की क्षमता होती है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका आदर्श पेश करते हैं।’’
आज का यह ऐतिहासिक निर्णय; एक देश, एक विधान, एक प्रधान, एक निशान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले परमपूज्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और सालों से जम्मू कश्मीर में देश की सम्प्रभुता की रक्षा में बलिदान देने वाले अनगिनत भूमिपुत्रों को सच्ची श्रद्धांजलि है।#BharatEkHai
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 5, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘‘ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को एक ऐतिहासिक गलती सुधारने के लिए साहसिक कदम उठाने पर बधाई।’’ गौरतलब है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों.... जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है।
अन्य न्यूज़