बहराइच में आज दूसरे दिन भी जारी रही आगजनी और उपद्रव

UP Map
Prabhasakshi
संजय सक्सेना । Oct 14 2024 3:36PM

गौरतलब हो 12 अक्टूबर रविवार को बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार पहुंचा था। तभी मस्जिद के सामनेे डीजे बजाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले पत्थरबाजी और उसके बाद फायरिंग कर दी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल थमने की बजाये उग्र रूप धारण करता जा रहा है,जिसके चलते आज सोमवार को एक बार फिर जिले में  हिंसा  भड़क गई। यह तब हुआ जब कट्टपंथियों द्वारा कि गई फायरिंग में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्र की शव यात्रा में शामि‍ल लोगों ने कुछ गाड़ि‍यों और दुकानों में आग लगा दी। ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कि‍या। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबि‍क, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की र‍िपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन के दौरान फिर जगह-जगह सड़कों पर हंगामा काटते दिखे जेहादी

गौरतलब हो 12 अक्टूबर रविवार को बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार पहुंचा था। तभी मस्जिद के सामनेे डीजे बजाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले पत्थरबाजी और उसके बाद फायरिंग कर दी, जिससे रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई। इससे जिले में आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था। हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे हिन्दू समाज के लोगों पर ही जमकर लाठियां भांजी। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बाद भोर में शव घर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। लोग आक्रोशित हो उठे। हजारों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। परिवारजन के साथ हजारों की संख्या में लोग शव को लेकर तहसील परिसर की ओर चल दिए। ग्रामीण अपराधियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़