Jammu-Kashmir के वंचित छात्रों के लिए सेना ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की

Army scholorship
ANI

प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘इन विद्यार्थियों के संबंध में शेष व्यय संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा वहन किया जाएगा। 12 संबद्ध विश्वविद्यालय हैं जिनमें ये छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल करेंगे।’’

 भारतीय सेना ने वंचित विद्यार्थियों को शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर विशेष छात्रवृत्ति योजना-2023 शुरू की है। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सेना के सद्भावना ऑपरेशन के तहत शुरू की जा रही इस छात्रवृत्ति के माध्यम से घाटी के विभिन्न जिलों के 146 विद्यार्थियों में से प्रत्येक को पढ़ाई के लिए 1.2 लाख रुपये दिए जाएंगे।

प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘इन विद्यार्थियों के संबंध में शेष व्यय संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा वहन किया जाएगा। 12 संबद्ध विश्वविद्यालय हैं जिनमें ये छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और समर्पण प्रदर्शित करने वालों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता प्रदान करके विशेषाधिकार प्राप्त और वंचित विद्यार्थियों के बीच के अंतर को पाटना है।

प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा जिले से सैकड़ों विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 34 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़