बंद कमरे में मुलाकात, 45 मिनट तक हुई बात, मिशन 2024 के लिए क्या फिर से साथ आने वाले हैं PK और नीतीश?

Nitish
creative common
अभिनय आकाश । Sep 14 2022 8:44PM

नीतीश कुमार ने मुलाकात के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, इसे "सामान्य" बातचीत बताया है। नीतीश ने मुलाकात को लेकर कहा कि हम मिले हमने कुछ खास बात नहीं की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच हालिया कुछ दिनों में कई तरह के व्यंग्य बाण देखने को मिले। नीतीश ने प्रशांत किशोर को लेकर राजनीति की एबीसीडी नहीं जानने तक की बात कह दी थी। जिसके जवाब में प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा था कि आने वाले 6 महीने में किसे कितनी एबीसीडी आती है और किसे एक्सवाईजेड पता चल जाएगा। लेकिन अब नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात की खबर सामने आई है। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई है। जिसके बाद से ही 2024 के आम चुनाव में पीके के में सहयोग की अटकलें तेज हो गईं। 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को फिर साथ लाने की कोशिश में जुटे नीतीश! पवन वर्मा से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर जारी

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता पवन वर्मा ने कथित तौर पर बैठक की व्यवस्था की और वह भी मौजूद रहे। पवन वर्मा और प्रशांत किशोर दोनों का नीतीश कुमार से दो साल पहले जेडीयू से ब्रेकअप हो गया था। नीतीश कुमार ने मुलाकात के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, इसे "सामान्य" बातचीत बताया है। नीतीश ने मुलाकात को लेकर कहा कि हम मिले हमने कुछ खास बात नहीं की। बस सामान्य बातें हुई। एक खास सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं प्रशांत किशोर से नाराज नहीं हूं। 

इसे भी पढ़ें: 'बिहार में अब बजट को लेकर घामासान', वित्त मंत्री ने केंद्र पर लगाया पैसे नहीं देने का आरोप, भाजपा का पलटवार

पिछले हफ्ते पीके द्वारा भाजपा को छोड़ने और तेजस्वी यादव, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ बिहार में एक नई सरकार बनाने के कदम पर पीके द्वारा नीतीश कुमार को ताना मारने के बाद सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच तीखे शब्द प्रहार देखने को मिला था। ऐसे में इस मुलाकात के बात अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश पवन वर्मा और पीके को साथ लेकर विपक्षी ताकतों को देशभर में एकजुट करेंगे। हालांकि फिलहाल नीतीश खुलकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़