अखिलेश पर अनुराग ठाकुर का तंज, कहा- तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं
युवा नेता ने कहा कि यदि आप पदक विजेताओं को देखेंगे तो पाएंगे कि वे संपन्न घरों से नहीं हैं। जिनके पेट में आग है और कुछ करने और हासिल करने की भावना है, ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे ही लोग भारत के लिए पदक जीत रहे हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जबरदस्त तरीके से हो रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर खूब हमलावर है। राज्य का राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव तंज कसा है। अपने तंज में अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश भाई सुनो, तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं। बागपत के लोग दंगल चाहते हैं, दंगे नहीं। दरअसल, अनुराग ठाकुर बागपत में आयोजित खेल स्पर्धा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के ज़रीए अगर हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं, नशे से दूर रख रहे हैं तो क्या बुराई है? अखिलेश भाई सुनो, तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं। बागपत के लोग दंगल चाहते हैं, दंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा खोजने आएंगे। उन्हें चुना जाएगा, परखा जाएगा, पॉलिश किया जाएगा और हीरे में बदलने में सक्षम बनाया जाएगा, ताकि वे भारत का नाम रोशन कर सकें। भविष्य के रवि दहिया बन सके।#WATCH | Union Minister and UP election co-incharge Anurag Thakur says in Baghpat, "...Akhilesh Yadav says that BJP organised sports event for MPs here. Akhilesh bhai, tum dange karwate ho, hum dangal karwate hain." pic.twitter.com/d8NxzWHuUo
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2021
इसे भी पढ़ें: यूपी में खूब बज रही सियासी धुन, 'आएंगे फिर योगी ही' के जवाब में अखिलेश ने लॉन्च किया 'खदेड़ा होइबे'
युवा नेता ने कहा कि यदि आप पदक विजेताओं को देखेंगे तो पाएंगे कि वे संपन्न घरों से नहीं हैं। जिनके पेट में आग है और कुछ करने और हासिल करने की भावना है, ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे ही लोग भारत के लिए पदक जीत रहे हैं।
अन्य न्यूज़